Home / About
यु० पी० , पी० डब्लू० डी० स्टनोग्राफर्स एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के आशुलिपिकों एवं वैयक्तिक सहायकों के राजकीय हितो के लिए उठाये जाने वाले प्रकरणों का एक ऐसा मंच है जहाँ से इस संगठन के पदाधिकारी सदस्यों की समस्याओ के निस्तारण तथा संवर्ग की विसंगतियों को दूर करने के लिए विभाग एवं शासन से पत्राचार कर सकते है। संगठन के प्रारम्भिक पदाधिकारियो व्दारा संगठन को सुढृढ़ बनाने के लिए मार्ग प्रशस्त किया गया तत्पश्चात संगठन के पदाधिकारिओं व सदस्यों को निरन्तर मजबूती प्रदान की गयी।